राजधानी पटना के फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। शहर में एक ऐसा स्मार्ट थिएटर खुला है, जहां पर बैठने के साथ ही सोकर भी फिल्म का मजा उठा सकेंगे। मालूम हो कि बड़े शहरों में मल्टीप्लेक्स का जमाना आ चुका है, इस बीच राजधानी पटना के इस थिएटर में आराम से बैठने के साथ ही सोकर मूवी देख सकेंगे। यहां आरामदायक कुर्सियों के साथ ही सोफा वाला चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बिना कोई दिक्कत के साथ आराम से फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे।
पटना खूब स्मार्ट बन रहा है। बिहार में सिनेमा हॉल तो काफी सारे हैं लेकिन पटना में और दूसरे शहरों में मल्टीप्लेक्स का जमाना शुरू हो गया है। पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया जैसे शहरों में लोग मल्टीप्लेक्स कल्चर को खूब लाइक कर रहे हैं। पटना में फिल्म देखने का नया तरीका भी सामने आ गया है। अब कुर्सी पर बैठने के साथ ही सोफे पर सोकर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं। सिनेप्लेक्सेस स्मार्ट थिएटर पटना के लोगों को खूब रास आ रहा है।
आज बिहार के मा. गन्ना उद्योग मंत्री श्री प्रमोद कुमार जी के साथ पटना के राजा बाज़ार में अत्याधुनिक और स्मार्ट थिएटर का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/TmTbc6jUiq
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) May 19, 2022
पटना के राजा बाजार फ्लाईओवर पिलर नंबर 29 के बगल में स्मार्ट थिएटर शुरू हो गया है। आराम से सोकर 3 घंटे तक मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं। स्मार्ट थिएटर की टिकट की बात करें तो एक आदमी को 250 या 260 रुपये में टिकट खरीद सकेंगे। यह थियेटर वैसे लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं जो फिल्म देखने के शौकीन है लेकिन बैठने में उन्हें दिक्कत होता है।
अब वह यहां सो कर आराम से फिल्म देख सकते हैं। बता दें कि 50 लोगों एक साथ बैठकर फिल्म देख सकते हैं। जल्द ही स्मार्ट थिएटर में कपल सोफा लगाया जाएगा। पति और पत्नी दोनों एक साथ फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। स्मार्ट थिएटर में फिल्म देखकर लोगों ने कहा कि काफी आनंद आया है।