बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के नजदीक कंकड़बाग मुख्य सड़क को पार करने में और लोगों को दिक्कत नहीं होगी। बिहार स्टेट पथ विकास निगम के द्वारा बनाए जा रहे फुट ओवरब्रिज अगले साल के फरवरी में शुरू हो जाएगा और इसे नजदीक में ही बने रेल पुल से कनेक्ट किया जाएगा।
बता दें कि वर्तमान समय में राजेंद्र नगर टर्मिनल के नजदीक बने रेलवे पुल से राजेंद्र नगर की ओर आने वाले कंकरबाग की तरफ आते हैं। वहां सड़क पार करने में आम लोगों को दिक्कत होती है और गाड़ियों के आवागमन से आम लोगों की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है।
राजेंद्र नगर टर्मिनल के नदी पुराने बाईपास कर आगे लगने वाले सब्जी मंडी से फुटओवर ब्रिज बन रहा है। इसके लिए लोहे की पोलिंग की जा रही है। रेल लाइन के साइड तक पाइलिंग का काम पूर्ण हो गया है। अब वहां फेब्रिकेशन चढ़ाया जाना है और सूत्रों ने जानकारी दी है कि स्ट्रक्चर बनाने के लिए स्टील का चदरा आ गया है। विमान करने वाले सारे दिन सी केमिस्ट्री भी आ गए हैं और स्ट्रक्चर निर्माण का काम अब शुरू होगा।