पटना के फेमस मोर्या लोक टावर को 9 मंजिला बनाया जाएगा। वहीं शहर में बढ़ रहे लगातार ट्रैफिक दबाव के चलते पैदल यात्रियों को रोड पार करने में काफी दिक्कत होती है। वही गाड़ियों की बढ़ रही संख्या के वजह से उन्हें पार्किंग की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए पटना में विभिन्न जगहों पर कई फुट ओवरब्रिज का निर्माण और मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण का निर्णय लिया गया है।
साथ ही मौर्यालोक कैंपस का जीर्णोद्धार हाेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत (जी+5) मौर्या टॉवर को नौ फ्लोर (जी+9) बनाया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी ने पब्लिक प्राइवेट मोड पर ऐसी छह परियोजना का प्लान बनाया है, मगर इनपर केंद्र सरकार की स्वीकृति अनिवार्य है। स्मार्ट सिटी ने यह प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर काम आगे बढ़ेगा।
पहले फेज में बेली रोड में आरपीएस मोड़, गोला रोड मोड़, शेखपुरा मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर 1, विद्युत भवन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, विश्वेश्वरैया भवन, कुम्हरार क्रॉसिंग और भूतनाथ क्रॉसिंग पर फुट ओवरब्रिज बनना है।
इसी तरह पटना में बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर 8 जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। इनमें प्रमुख रूप से गांधी मैदान रोड, स्टेशन रोड, एग्जीबिशन रोड, बुद्धमार्ग, फ्रेजर रोड, बेली राेड, बोरिंग रोड और पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड आदि शामिल हैं। इसके साथ फ्लाईओवराें का सौंदर्यीकरण हाेगा।