बिहार के पटना वासियों के लिए जेपी गंगा पथ किसी तोहफे से कम नहीं है। गंगा पथ को बिहार का मरीन ड्राइव कहकर लोग पुकार रहे हैं, क्योंकि इसे मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाया गया है। जेपी गंगा पथ के उद्घाटन होने के बाद से ही पर्यटकों के यहां आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। वीकेंड पर शनिवार और संडे को मरीन ड्राइव पर लोगों की भारी भीड़ नजर आती है। लोग अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शाम समय यहां फुर्सत का समय बिताने के लिए आते हैं। रविवार की शाम को मरीन ड्राइव पर गाड़ियों की लंबी कतार नजर आती हैं। लोगों को विहार का मरीन ड्राइव खूब पसंद आ रहा है, जिसके बाद मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा विकसित करने पर चर्चा चल रहा है।
मरीन ड्राइव पर पर्यटकों को कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिसमें वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग प्लेस का निर्माण किया जाएगा। कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि मरीन ड्राइव घूमने आए लोग सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर ले सकें। बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने सोमवार को विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल एवं प्रबंध निदेशक कंबल तनुज व अन्य आला अधिकारियों के साथ जेपी नंगा पथ का दौरा किया।
मुआयना के बाद बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तर्ज पर पर्यटकों को शानदार सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग गंगा पथ को विकसित करने का प्लान बनाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत विभिन्न जगहों पर फ्लोटिंग जेट्टी, सेल्फी प्वाइंट, कैफेटेरिया, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पर्यटकों के आराम करने के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए संबंधित अफसरों को आदेश दिया गया है। विभाग की कोशिश होगी कि इस योजना को शीघ्र ही जमीन पर उतारा जाए।