पटना हवाई अड्डा पर लगातार यात्री सुविधाओं के साथ यातायात वृद्धि को पूरा करने के लिए विस्तार का काम जारी है। मार्च 2023 तक हवाई अड्डे का एक नया टर्मिनल भवन होगा। जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पटना के टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य जारी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पटना हवाईअड्डे के अधिकारियों की मानें तो 2023 के मार्च माह तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि कोविड के चलते टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार का काम ठप हो गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 698 करोड़ की राशि खर्च कर नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा।
Aerial view of upcoming new Patna Airport @aairhqer @AAI_Official pic.twitter.com/hEoevPguX6
— Patna Airport (@aaipatairport) February 21, 2022
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टर्मिनल के पहले माले पर प्रस्थान लाउंज और ग्राउंड फ्लोर पर आगमन क्षेत्र होगा। इस इमारत में एक साल में 80 लाख यात्रियों की संभालने की क्षमता होगी। नया टर्मिनल भवन वन 7 लाख वर्ग फुट एरिया में होगा। फ्लाईओवर को जोड़ने वाला प्रस्थान स्तर लिफ्ट और सीढ़ियों के जरिए आगमन के साथ अच्छी तरह से जुड़ा होगा।
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में चेक-इन काउंटर की संख्या 52 होगी। साथ ही यह इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम से लैस होगा। एयरपोर्ट में आने वाले यात्रियों के लिए पांच कन्वेयर और पांच एयरोब्रिज होगा। इंटीरियर में बिहार की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। नया टर्मिनल वन चार सितारा होम रेटेड होगा। बता दें कि देश भर के 20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में पटना एयरपोर्ट की गिनती होती है। लेकिन इरनवे छोटा होने के चलते हताहत और आवासीय इलाकों में नुकसान की संभावना बनी रहती है।