भारत में पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा वृद्धि होने के बाद आमजन इलेक्ट्रॉनिक कारों के तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में मार्केट में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां लॉन्च की है। लेकिन इन्हीं में से टाटा मोटर्स की एसयूवी Nexon EV को ग्राहक खासा पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने 10,000 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बिक्री कर दी है, इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी एसयूवी Nexon EV है।
कई लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर चिंतित रहते हैं, सीमित ड्राइविंग रेंज के कारण लंबी दूरी सफर तय करने में असमंजस रहती है। इस परेशानी को दूर कर दिया है, टाटा मोटर्स की एसयूवी Nexon EV ने। एक शख्स 2000 रूपए के खर्चे में 1900 किलोमीटर की लंबी दूरी सफर तय कर दिल्ली से काजा पहुंच गया है। इतनी लंबी दूरी सफर करने वाला Nexon EV पहली इलेक्ट्रॉनिक कार बन गई है।
दो दोस्तों के साथ अंजना सैनी ने करनाल, नारकंडा, जाबली, रिकॉन्ग पियो और चांगो होते हुए कुल 1900 किलोमीटर की दूरी सफर तय की है। पूरे सफर के दौरान सोनी को Nexon EV को चार्ज करने में 2000 रुपए खर्च हुए। बता दें कि टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसे जनवरी 2020 में भारतीय बाजार में लांच किया था।
5 वेरिएंट्स में मिलने वाली टाटा नेक्सॉन इल्केट्रिक की कीमत 13.99 लाख से लेकर 16.85 लाख रुपए के बीच है। शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस कार की बैटरी भी जबरदस्त है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 315 किलोमीटर तक का सफर तय करती है, महज 1 घंटे में ही 80% बैटरी चार्ज हो जाती है।
Source- 91Mobile