गया में नौ सितंबर से पितृपक्ष मेले का आयोजन हो रहा है इसे देखते हुए तमाम तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं। स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन से गुजरने और खुलने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखें। ट्रेन खुलने से पहले हर सिस्टम की जांच करें। फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू करें। उन्होंने कहा कि मेरा शुरू होने वाला है इसके लिए हर व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। यह निर्देश गार्ड, परिचालन अधिकारी, ड्राइवर, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को कहा गया। तीर्थयात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने दो जोड़ी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया।
ट्रेन नंबर 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल रानी कमलापति से 9, 14, 19 और 24 सितंबर को 13.20 बजे खुल कर अगले दिन गया रेलवे स्टेशन 08.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल 12, 17 और 22 सितंबर को गया से 14.15 बजे खुल कर अगले दिन रानी कमलापति स्टेशन 10.25 बजे पहुंचेगी। गया व रानी कमलापति स्पेशल के बीच यह ट्रेन डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें एसी द्वितीय श्रेणी के दो, एसी तृतीय श्रेणी के एक, स्लीपर क्लास के आठ और साधारण श्रेणी के चार डिब्बे लगेंगे।
वहीं, ट्रेन नंबर 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल जबलपुर से 11, 16 और 21 सितंबर को जबलपुर से 19.45 बजे खुल कर अगले दिन गया रेलवे स्टेशन 08.30 बजे पहुंचेगी। रिटर्न में गाड़ी नंबर 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल 10, 15, 20 और 25 सितंबर को 14.15 बजे गया रेलवे स्टेशन से खुल कर अगले दिन जबलपुर 04.15 बजे पहुंचेगी। जबलपुर और गया स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें एसी द्वितीय श्रेणी के दो, एसी तृतीय श्रेणी के एक, स्लीपर क्लास के 08 और साधारण वर्ग के चार बोगी लगेंगे।