देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार को विशेष सौगात दी है। बिहार से होकर गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस वे निर्माण पर मुहर लगा दी है। बिहार में सफर की गति बढ़ाने वाले ये एक्सप्रेसवे हल्दिया, गोरखपुर को सिलीगुड़ी, वाराणसी को कोलकाता, आमस (गया जीटी रोड) को पूर्णिया और पटना से जोड़ेंगे।
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिहार को लगातार एक्सप्रेसवे का तोहफा दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पटना से पूर्णिया तक बनने वाला आया एक्सप्रेसवे राजधानी पटना में निर्माणाधीन दरगाह-बिदुपुर पुल से शुरू होगा।
बता दें कि भारत सरकार का सड़क परिवहन व हाईवे मंत्रालय काफी तेजी से सड़कों का जाल बिछा रहा है। इसी कड़ी में हाल के समय में बिहार को एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन लगातार इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह कर रहे थे। अब उनके अनुरोध पर मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार ने बिहार में एक साथ पांच नए एक्सप्रेस वे निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है।