अगर आप 7 सीटर वाली एसयूवी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो महिंद्रा की एसयूवी कार आपके लिए बेहतरीन विकल्प के रूप में मौजूद है। 10 लाख रुपए से कम में मिल बेहतरीन फीचर्स व आकर्षक लुक के साथ बाजार में उपलब्ध है। एसयूवी कारों में मारुति सुजुकी एर्टिगा, महिंद्र बोलेरो नियो, रेनॉ ट्राइबर और डटसन गो प्लस है।
मारुति सुजुकी एर्टिगा की 7 सीटर बाली एसयूवी कार 7,96,500 में मिल रही है। 45 लीटर फुल टैंक वाली यह कार 1462 1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6 इंजन के साथ आती है। सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। पेट्रोल पर 17.99 से 19.01 प्रति किमी की जबकि सीएनजी पर 26.08 प्रति किमी माइलेज देती है। एर्टिगा में पावर- 77 kW @6000 RPM जबकि टॉर्क- 138 Nm @4400 RPM दिया गया है।
महिंद्र बोलेरो नियो 7 सीटर वाली एसयूवी की शुरूआती कीमत 8,77,000 है। 50 लीटर फुल टैंक वाली यह कार mHAWK100, 1493 cm3, BS6 इंजन दिया गया है। कार में पावर- 73.5 kW @3750 RPM जबकि टॉर्क- 260 Nm @1750-2250 RPM के साथ आती है।
7 सीटर वाली रेनॉ ट्राइबर एसयूवी कार की शुरूआती कीमत 5,54,000 है। तीन सिलेंडर के साथ आने वाली आकार 1 लीटर पेट्रोल में 18 से 19 किलोमीटर तक चलती है। इसमें 5 स्पीड, मैनुअल ट्रांसमिशन जबकि इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है। सेफ्टी- एडल्ट के लिए 4 स्टार रेटिंग वहीं चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग दिया गया है जो कि सुरक्षा के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है। कार पावर- 72PS @6250 RPM व टॉर्क 96 Nm @3500 RPM के साथ आती है।
Input- ABP Live