Zomato के डिलीवरी बॉय ने 15 मिनट में पहुँचाई था चाय, फिर मिला 73,000 का तोहफा

सोशल मीडिया अपने आप में बहुत बड़ी ताकत है। इसी सोशल मीडिया के दम पर हैदराबाद के डिलीवरी ब्वॉय को 73000 का तोहफ़ा मिला है। इस के हीरो रहे हैं, हैदराबाद के कोटी क्षेत्र में रहने वाले रॉबिन मुकेश आईटी सेक्टर में काम करते हैं और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। आइए इस कहानी से रूबरू होते हैं।

रॉबिन मुकेश ने फूड डिलीवरी एप जोमैटो से सुबह 10 बजे के आसपास चाय मंगाई थी और उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी। रॉबिन कहते हैं– “मेरे ऑफिस का टाइम शुरू हो गया था और मैंने जोमैटो से चाय मंगाई थी और मैंने देखा था कि मोहम्मद अकील नाम का डिलीवरी बॉय उस समय मेहदीपटनम में मौजूद है। मुझे अगले 15 मिनट के अंदर ही इस डिलीवरी बॉय का कॉल आ गया था।

रॉबिन इतने प्रभावित हुए कि आखिर साइकिल पर इतनी तेजी से कैसे ऑर्डर डिलीवर करने पहुंच गया तो उसने बताया कि वो एक साल से साइकिल से ही ऑर्डर डिलीवर करता है। रॉबिन अकील के मेहनत और लगन से काफी प्रभावित हुए और फिर उसकी मदद करने की ठानी।

फिर किया था रॉबिन ने इसके बाद मोहम्मद अकील से पूछकर उसकी फोटो खींच ली। पूछताछ में अकील ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की बात कही। रहा है. रॉबिन न अकील की तस्वीर डालकर एक फूड एंड ट्रैवल फेसबुक पेज पर पूरी स्टोरी को लिख डाला। पोस्ट बहुत तेजी से वायरल होने लगा और लोगों का संदेश आना शुरू हो गया। लोग मदद के लिए आने आगे लगे। अकील की ख्वाहिश थी की उसे मोटरसाइकिल मिल जाए तो उसे बहुत मदद मिलेगी।

बता दें कि अकील के पिता चप्पल बनाने का काम करते हैं। लेकिन कोरोना महामारी में उनका भी धंधा चौपट हो गया। जिसके बाद अकील ने घर की जिम्मेवारियों का बीड़ा उठाया।
अकील रोजाना साइकिल पर लगभग 80 किलोमीटर यात्रा कर, दिन के 20 ऑर्डर पहुचाते हैं।

रॉबिन ने अखिल की कहानी सुनने के बाद अकील के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते और अकील के लिए 73 हजार रुपए आ चुके थे। इनमें से एक महिला अमेरिका की जिन्होंने 30 हजार रुपए की राशि डोनेट की थी। अब अकील ‌की किस्मत बदल गई। अब अकील की अपनी मोटरसाइकिल ,है मोटरसाइकिल से डिलीवरी करने का काम करते हैं। जिसका सारा श्रेय रोबिन को जाता है

Join Us

Leave a Comment