Royal Enfield की नई Classic 350 CC की बाइक इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाईकों में से एक Classic 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी ने लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इस बाइक को इस महीने की 27 तारीख को लांच करेगी ‌और मार्केट में इसे आसानी से खरीदा जा सकेगा।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड लंबे अंतराल से इस बाइक की टेस्टिंग कर रहा था। कुछ दिनों पूर्व ही इस बाइक को टीवी कमर्शियल शूट के लिए राजस्थान में स्पॉट किया गया था। जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थी। बाइक की लुक की बात करें तो यह पुराने रॉयल एनफील्ड के तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

बात इसकी लुक करें तो कंपनी ने आकर्षक बनाया है। इसमें क्रोम बेज़ल के साथ रेट्रो स्टाइल वाली सर्कूलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर), राउंड शेप रियर व्यू मिरर, टियर ड्रॉप शेप में फ़्यूल टैंक और आकर्षक फेंडर्स दिए गए हैं। इसके साइड पैनल और फ्यूल टैंक में सी-शेप के ग्राफिक्स भी दिए गए हैैं।

फेंडर में नई स्ट्रीप्स देखने को मिलते हैं। कंपनी 349 सीसी की क्षमता का नया फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का उपयोग कर रही है।
जो कि 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

इस बाइक की खूबियों की बात करें तो यह ड्राइविंग करने के दौरान इसका कंपनी काफी कम होगा। बात इसकी कीमत की करें तो कंपनी 1.90 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है।

Join Us

Leave a Comment