Post Office के इस शानदार स्कीम में रोजाना 95 रुपए जमा करने से मिलेंगे 14 लाख रुपए रिटर्न

पोस्ट ऑफिस ने एक शानदार स्कीम की शुरुआत की है। ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत रोजाना 95 रूपए जमा करने से गारंटी के साथ 14 लाख रुपए मिलेंगे। इंटीमेट स्कीम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पैसे की गारंटी के साथ ही इंश्योरेंस की भी सुविधा देती है। इस स्कीम में और कई तरह की सुविधाएं है।

रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम साल 1955 में शुरू हुई थी। इसके तहत पोस्ट ऑफिस 6 अलग तरह के बीमा योजनाएं लाती है, इन्हीं में से एक है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि रोजाना के 95 रूपए जमा करने से स्कीम खत्म होने पर बीमा धारी को 14 लाख रूपए की राशि मिलेगी।

यह पॉलिसी उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें भविष्य में एक निश्चित समय पर बड़ी राशि की जरूरत पड़ेगी। पॉलिसी पीरियड में अगर व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती है, तो मनी बैक का फायदा मिलता है। अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड के साथ ही बोनस की भी राशि पोस्ट ऑफिस देती है।

19 साल से 45 साल के बीच वाले व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। 15 साल और 20 साल यानि दो अवधि के लिए यह स्कीम मिलती है। 15 साल वाले पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20 परसेंट पैसे रिटर्न मिलते हैं, मैच्योरिटी पर बोनस के साथ 40 परसेंट पैसा मिलता है। 20 साल वाले पॉलिसी में 8 साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर 20 परसेंट पैसा मिलते हैं। पहले वाले पॉलिसी की तरह इसमें भी बाकी के 40 परसेंट पैसे बोनस के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाता है।

25 साल का अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम का लाभ उठाना चाहता है, तो उसे 20 साल वाले पॉलिसी के लिए 7 लाख सम एश्योर्ड के साथ महीने का 2853 यानी रोजाना के 95 रूपए चुकाने होंगे। छ: माह पर 16715 रूपए वहीं सालाना प्रीमियम 32735 रूपए होगा।

Join Us

Leave a Comment