9 जुलाई तक मौसम विभाग ने जारी की इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

बिहार में मानसून के प्रभाव के कारण निरंतर बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में खासकर बिहार के उत्तर जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है किसी भी मौसम विभाग ने हैं 7 से 9 जुलाई तक कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यह यलो अलर्ट जारी किया है।

7-8 जुलाई को पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण और सुपौल में मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा किशनगंज, अररिया, और पूर्णिया में 9 जुलाई को बारिश की आशंका जताई गई है. साथ ही बिहार के अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी की गई है.

आपदा प्रबन्धन विभाग ने आज कुछ जगहों पर वज्रपात होने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन द्वारा जारी अलर्ट कि सूची में पूर्वी चम्पारण के आदापुर, छौरादानों, फेनारा, चकिया, मेहसी, मधुबन, पीपराकोठी, बनकटवा, घोराशन, चिरैया, ढाका, बंजारिया, पकड़ीदयाल, कल्याणपुर और पश्चिम चम्पारण के नौतन, बीटाहा, बेतिया, जोगपट्टी, ठकराहन, बेतिया शामिल है. वहीं, शिवहर के पुरणहिया, पिपराही, शिवहर सदर, सीतामढ़ी जिला के सुप्पी, रीगा, बैरगिया, परसौनी, बेलसंड के अलावा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज, मोतीपुर में वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की गई है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहां है कि बिहार के सभी जिलों में कभी भी बारिश हो सकती है. स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव के कारण बारिश हो सकती है. पटना, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय नालंदा, सहित दक्षिण-पूर्व बिहार में भागलपुर, जमुई, मुंगेर खगड़िया, बांका और खगड़िया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

Join Us

Leave a Comment