11 रंगों ने लॉन्च हुआ Royal Enfield की अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Classic 350, जानें कीमत और फीचर्स

भारत और भारतीयों की प्रमुख पसंदीदा बाइक निर्माता कंपनियों में से एक (रॉयल एनफील्ड) की पॉपुलर बाइक Classic 350 (क्लासिक 350) के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। इस नए मॉडल में ग्राहकों के लिए नए इंजन के साथ ही अधिक फीचर्स भी मुहैया कराया गया हैं। इस गाड़ी की बुकिंग 1 सितंबर 2021 से ही शुरू कर दी गई है।

कुल 11 अलग रंग विकल्प में मिलेगी Classic 350 की नई मॉडल

New Classic 350 में ग्राहकों को पिछले के मुकाबले बहुत से अधिक रंगों के विकल्प मिलेंगे। इस बात की पुष्टि रॉयल एनफील्ड ने की है। 11 रंगों में से आप किसी भी रंग का मॉडल को चुन अपनी बाइक बना सकते हैं। इस मॉडल में आपको फ्यूल लेवल, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए एक छोटा डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। इस गाड़ी में turn by turn ट्रिपर नेविगेशन भी शामिल है।

Turn by Turn ट्रिपर नेविगेशन है इस गाड़ी की खासीयत

Turn by Turn ट्रिपर नेविगेशन इस गाड़ी की मुख्य खासीयत है। बाकी सीरीज के लिए यह विकल्प नहीं है। इसका इंजन 20PS शक्ति का है। इसके साथ ही ये 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी के चेसिस में बड़ा अपडेट ये है कि यह डबल डाउनट्यूब यूनिट है। ये बाइक राइडर को बहुत ही बेहतरीन स्टेबिलिटी दिलाता है।

इसकी कीमत भी जानें

Redditch सीरीज की शुरुआती Ex-showroom कीमत 1.84 लाख है। इस गाड़ी का सबसे महँगा वैरिएंट क्रोम मॉडल है,जिसकी Ex-Showroom कीमत 2.51 लाख रुपए है।

Join Us

Leave a Comment