बिहार सरकार द्वारा 12000 लड़कियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, मिलेंगे 50000 रुपए

बिहार में 12 हजार लड़कियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत स्नातक पास लड़कियों को मिलने वाली 50 हजार रूपए की राशि जल्द ही लाभार्थी के खाते में भेज दिए जायेंगे। इसको लेकर के बिहार के शिक्षा विभाग ने अपनी कामों में तेजी लाई हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कोरोना महामारी में विद्यालयों के बंद का हवाले देते हुए कहा है– वैश्विक महामारी के चलते विद्यालयों, महाविद्यालयों के बंद रहने के कारण इस योजना को लाभुक तक पहुंचाने में लेट हुई है। चालू वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। जल्द ही बारहवीं पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50 हजार रुपए भेज दिए जायेंगे।

बता दें कि इस योजना को बिहार सरकार के द्वारा राज्य के लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरूआत किया गया है। इसके अंतर्गत स्नातक पास युवतियों को50 हजार रूपए दिए जाते हैं।

जबकि बारहवीं पास अविवाहित लड़कियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर राज्य सरकार के द्वारा 25 हजार रुपए तक भेजे जाते हैं।

Join Us

Leave a Comment