बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में 8853 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार ने सहायक नर्स मिडवाइफरी के पदों के लिए भर्ती निकाली है। कुल 8853 वैकेंसी निकाली गई है। 3 अक्टूबर 2021 तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार द्वारा जारी अधिसूचना में 8853 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 2177 पद, यूआर (एफ) के लिए 1167, ईडब्ल्यूएस के लिए 665 पद, ईडब्ल्यूएस (एफ) के लिए 323 पद, एमबीसी के लिए 1088 पद, एमबीसी (एफ) के लिए 597 पद, एससी के 995 व एससी (एफ) के लिए 531पद, बीसी के 606 व बीसी (एफ) के लिए 314 पद, एसटी के 86 व एसटी (एफ) के लिए 20 पद शामिल हैं।

सहायक नर्स मिडवाइफरी में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बिहार नर्स पंजीकरण परिषद” से उम्मीदवारों का पंजीकरण भी होना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को 11,500 रुपए हर माह वेतन दिया जाएगा।उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है। जनरल और ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों को 40 साल व एससी / एसटी कैटेगरी वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आवदेन की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2021 है।

Join Us

Leave a Comment