Omega Black Electric Cycle: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण के रोकथाम को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। कार, मोटरसाइकिल के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिलों का भी डिमांड काफी बढ़ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी नए-नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर और टू व्हीलर को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओमेगा ने इलेक्ट्रिक साइकिल Omega Black Electric Cycle लॉन्च किया है। इस आर्टिकल में हम इस इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक साइकिल के खूबियां और कीमतों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
Omega Black Electric Cycle का स्पेसिफिकेशन।
Omega Black Electric Cycle का वजन कम रखने के लिए साइकिल के फ्रेम को हल्के मटेरियल से बनाया गया है ताकि मजबूती के साथ इसका वजन कम रह सके। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने के लिए इसमें कंपनी द्वारा पावरफुल बैटरी के साथ 250 वाट का BLDC हब मोटर लगाया गया है। जो इस इलेक्ट्रिक साईकल को 25 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड से चलता सकता है।
यह भी पढ़ें: OSCAL Powermax 3600 पॉवर-बैंक किसी ग्रिड से कम नही! सिर्फ 1 घंटा चार्ज हो कर देगा महीना भर बैकअप।
Omega Black Electric Cycle की रेंज।
यह साईकल एक बार चार्ज होकर लगभग 70 किलोमीटर चलती है। इंटरनेट स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार इसे चार्ज होने में कुल 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है जिसके बाद साइकिल द्वारा 70 किलोमीटर का रेंज मिलता है। Omega Black Electric Cycle का प्रयोग स्कूल या आसपास कहीं जाने के लिए आराम से किया जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे होने के कारण इसके लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कागजात की आवश्यकता नहीं होती।
Omega Black Electric Cycle की कीमत।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 29000 रुपए है पर इसे आप ₹5000 के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं। बाकी की राशि आप आराम से इंस्टॉलमेंट में जमा कर सकते हैं इंटरनेट पर कई वेबसाइट पर या साइकिल उपलब्ध है जहां से आप Omega Black Electric Cycle को ऑनलाइन ऑर्डर खरीद सकते हैं।
Mughe ye saykil chahiya
Sycle chahiye
Cycle
Cycle ka order
I needs this product at any rate.