Mobile Tower Installation: अब आप खाली पड़ी जमीन से कर सकते है काफी मोटी कमाई, हर महीने घर बैठे आएंगे 60 हजार, जानें प्रोसेस।

Mobile Tower Installation: अगर आपके मकान पर 500 वर्ग की जमीन खाली है या आपके पास बड़ी खाली भूमि है, आपके लिए आमदनी का स्थाई स्त्रोत बन सकता है। इसके लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता भी नहीं है। बस शुरू में कुछ कागजी प्रक्रिया करनी होगी, परंतु एक बार सब फाइनल हो गया तब सारा काम कंपनी का ही होगा। हम बात कर रहे हैं मोबाइल टावर इनस्टॉल करने की। मोबाइल टावर इंस्टॉल करने के लिए मकान पर 500 वर्ग फुट खाली जगह चाहिए, वहीं खाली भूमि पर 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी।

Mobile Tower Installation कैसे होगा?

कोई टावर कंपनी लोगों को कॉल नहीं करती है। टावर इनस्टॉल करने के लिए आपको कंपनी के पास अप्लाई करना होता है। फिर कंपनी के लोग आपकी छत या जमीन का निरीक्षण करने आएंगे। अगर कंपनी को ठीक लगा तो आपके साथ समझौता साइन कर लेंगे। फिर कंपनी आपको एग्रीमेंट के हिसाब से पेमेंट करेगी।

ये भी पढ़ें: अमूल डेयरी के साथ शुरू करें बिजनेस, इससे आप कर सकते है मोटी कमाई, यह है Franchisee लेने का पूरा प्रोसेस।

Mobile Tower Installation के बाद कितनी होगी आमदनी?

यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका टावर किस जगह लग रहा है। इसके अलावा कि कौन कंपनी का टावर आप इनस्टॉल करवा रहे हैं। हर कंपनी टावर इंस्टॉल के लिए विभिन्न हिसाब से पेमेंट करती है। हालांकि, इसकी न्यूनतम रेंज आपको 10,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपए तक रेंट के रूप में आसानी से मिल जाएगा‌।

Mobile Tower Installation करने वाली कंपनियां कौन हैं?

एयरटेल, बीएसएनएल टेलिकॉम टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसार टेलीकॉम, एचएफसीएल कनेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर-इंफोटेल ग्रुप, रिलायंस इन्फ्राटेल, वोडाफोन और आइडिया टेलिकॉम इन्फ्रा लिमिटेड टावर लगाती हैं। टावर इनस्टॉल करने के लिए जमीन से जुड़े तमाम कागजात, नगर पालिका का अनापत्ति प्रमाण-पत्र और अगर टावर भवन के ऊपर पर लग रहा है तो स्ट्रक्चरल सेफ्टी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

Join Us

1 thought on “Mobile Tower Installation: अब आप खाली पड़ी जमीन से कर सकते है काफी मोटी कमाई, हर महीने घर बैठे आएंगे 60 हजार, जानें प्रोसेस।”

Leave a Comment