IRCTC Tour Package: अब मात्र ₹1000 रुपये से भी कम के शुरुआती खर्च पर कर सकते है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानें बुकिंग प्रक्रिया।

IRCTC Tour Package: सावन महीने शुरू होने से पहले ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने खास तोहफा दिया है। लोगों को को सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। बता दें कि स्लीपर एवं एसी डिब्बों वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन संचालन के प्रस्ताव पर आईआरसीटीसी मुख्यालय ने मुहर लगा दी है। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ ने आरंभ कर दी है। 22 जून से यह सफर शुरू होकर एक जुलाई को खत्म होगी।

IRCTC Tour Package के भ्रमण स्थल और ट्रेन में सीटों का विवरण।

आईआरसीटीसी के इस सफर (IRCTC Tour Package) में द्वारकाधीश मंदिर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर, नागेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। ट्रेन में टोटल 767 सीटें एवलेबल होंगी। इसमें एसी थर्ड की 70,एसी सेकेंड की 49 तथा स्लीपर श्रेणी की 648 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें: अब इस डिवाइस से पूरी जिंदगी फ्री में चलेगा टीवी,आप उठा सकेंगे बिना रिचार्ज पूरे 250 से अधिक चैनल्स का मजा।

IRCTC Tour Package के ट्रेन की रूट और सुविधाएं।

इस टूर पैकेज के तहत (IRCTC Tour Package) ट्रेन से सफर करने की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, गोरखपुर, अयोध्या कैंट, बस्ती, बाराबंकी, मनकापुर, उरई और कानपुर से होगी। पैकेज में रेल सफर के साथ ही नाश्ता एवं दोपहर तथा रात का वेज खाना, एसी तथा नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाना है।

जानें कितना होगा IRCTC Tour Package का शुल्क।

स्लीपर वाली इकोनामी क्लास में एक यात्री को 18466 रुपये, एसी थर्ड में एक यात्री को 30668 रुपये तथा एसी सेकंड की कंफर्ट क्लास में 40603 रुपये एक यात्री के लिए निर्धारित है। इस पैकेज (IRCTC Tour Package) में एलटीसी के साथ हर महीने 905 रुपये की ईएमआई फैसिलिटी है।

ये भी पढ़ें: LIC के इस Scheme के द्वारा मिलेंगे प्रति महीने पेंशन के रूप में 11 हज़ार की राशि, जानें पूरी प्रक्रिया।

IRCTC Tour Package की कैसे करें बुकिंग।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के तहत की की जाएगी। सफर की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी दफ्तर और आईआरसीटीसी की पोर्टल www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Join Us

2 thoughts on “IRCTC Tour Package: अब मात्र ₹1000 रुपये से भी कम के शुरुआती खर्च पर कर सकते है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानें बुकिंग प्रक्रिया।”

Leave a Comment