Free Energy Stove: देश में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है। आम लोग भी काफी परेशान हैं, ऐसे में महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने खास स्टोव (Free Energy Stove) बनाया है। बता दे कि सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सूर्य नूतन नाम का सोलर स्टोव (Free Energy Stove) लांच किया है, जिसे चलाने में गैस की आवश्यकता नहीं होगी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इस नए स्टोव को घर लाकर रसोई गैस से मुक्ति पा सकते हैं, क्योंकि इसे चलाने में स्टोव सौर ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। मालूम हो कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह की उपस्थिति में सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) को पेश किया गया था। इसे फरीदाबाद की इंजन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने डेवलप और डिजाइन किया है। इंडियन ऑयल ने इस स्टाव का पेटेंट भी करवा लिया है।
ये भी पढ़ें: आप इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI ट्रांजैक्शन, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया।
धूप में रखने का कोई झंझट नहीं।
सूर्य नूतन सोलर स्टोव या अन्य सोलर स्टोव से भिन्न है और इसकी विशेषता है कि इसे धूप में रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इस स्टोव के 2 प्लांट है एवं कुकिंग यूनिट किचन के भीतर रख सकते हैं, वहीं दूसरे प्लांट को धूप में भी सेट किया जाता है। यानी कि धूप में रखने व हटाने की परेशानी नहीं होगी।
रात में बन सकता है खाना।
सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) एक रिचार्ज होने वाला स्टोव है और धूप ना रहने पर आराम से भोजन बनाया जा सकता है। यानी कि रात्रि रात को खाना बनाने में परेशानी नहीं होगी। यानी जब धूप रहेगा तो इसमें एनर्जी स्टोर होगी और इसके बाद में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: इस डिवाइस से पूरी जिंदगी फ्री में चलेगा टीवी,आप उठा सकेंगे बिना रिचार्ज पूरे 250 से अधिक चैनल्स का मजा।
जानें कीमत और खरीदने का प्रोसेस।
सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) की स्टार्टिंग प्राइस 12 हजार रुपए है, वहीं टॉप वैरियंट के लिए 23 हजार रुपए क़ीमत निर्धारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले वक्त में सरकार के द्वारा इसके प्रमोशन के लिए अनुदान दिया जा सकता है। फिलहाल मार्केट में बिक्री के लिए यह उपलब्ध नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे आप से पेट्रोल पंप या इंडियन ऑयल गैस एजेंसी से खरीद पाएंगे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से लांच की गई इस Free Energy Stove के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Send brochure and request to send detail of your products with prices of all products reng
Super
Plase jasidih Deoghar Jharkhand
Post jasidih
Dis Deoghar
Pin 814142
I want all details of free energy stove