रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 12वीं और ग्रेजुएट वाले जल्दी करें आवेदन, ये रही पूरी प्रक्रिया।

पश्चिम मध्य रेलवे, रेलवे भर्ती सेल ने एनटीपीसी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत रेलवे मास्टर, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और स्टेशन कमर्शियल कम टिकट के पदों को भरा जाएगा। बता दें कि यह बहाली जीडीसीई कोटा के तहत होगी। योग्य और नियमित कर्मचारी इस बहाली के लिए 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 38 पद, स्टेशन मास्टर के 8 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 9 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 8 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 28 पद और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 30 पद शामिल हैं। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद, स्टेशन कमर्शियल कम टिकट और स्टेशन मास्टर के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट पास होना जरूरी है। जबकि कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल के बीच है। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 47 वर्ष है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर सभी चरणों को पूरा करने के बाद आवेदन कंप्लीट कर सकते हैं।

बात तनख्वाह की करें तो स्टेशन मास्टर को प्रति महीना 35400 रूपए, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट को 29200 रुपए, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क को 29200, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट को 19900, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट को 19900 रुपए जबकि कमर्शियल कम टिकट क्लर्क को 21700 रुपए वेतन मिलेगा।

Join Us